रांची: नए साल के साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे आम जनता को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत का असर जनता के पॉकेट पर पड़ रहा है.
पेट्रोल-डीजल में लगातार बढ़ोतरी
बता दें कि शनिवार को राजधानी में पेट्रोल 73.27 रुपये जबकि 3 जनवरी को पेट्रोल 73.20 रुपए थी. ऐसे में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीजल 69.92 रुपये प्रति लीटर है. जबकि 3 जनवरी को 69.76 रुपये प्रति लीटर थी. ऐसे में 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के उतार-चढ़ाव के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. जिसका सीधा असर आम जन-जीवन पर पड़ रहा है.