झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अर्बन डेवलपमेंट विभाग के चीफ इंजीनियर पर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर, पद से हटाने की मांग - झारखंड हाईकोर्ट

झारखंड सरकार के अर्बन डेवलपमेंट विभाग के चीफ इंजीनियर राजीव कुमार बासुदेव को पद से हटाने की मांग की गई है. इसके लिए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका के माध्यम से अदालत को जानकारी दी है कि राजीव कुमार बासुदेव जो सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं. उन्हें वित्त विभाग के नियम का अनदेखी कर एक साथ 3 वर्षों के लिए कई पद पर नियुक्त किया जाना गलत है.

झारखंड हाईकोर्ट

By

Published : Aug 21, 2019, 11:28 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के अर्बन डेवलपमेंट विभाग के चीफ इंजीनियर राजीव कुमार बासुदेव को हटाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता अरुण कुमार दुबे ने याचिका दायर कर उनकी नियुक्ति को गलत बताते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है.

झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर

एक साथ 3 वर्षों के लिए कई पद पर नियुक्त
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका के माध्यम से अदालत को जानकारी दी है कि राजीव कुमार बासुदेव जो सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं. उन्हें वित्त विभाग के नियम का अनदेखी कर एक साथ 3 वर्षों के लिए कई पद पर नियुक्त किया जाना गलत है. उन्होंने अपनी याचिका के माध्यम से यह भी बताया है कि नगर विकास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने उनकी नियुक्ति की जांच के लिए सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन मंत्री के द्वारा जांच के लिए लिखे जाने के बावजूद भी कुछ नहीं हुआ.

हाईकोर्ट में याचिका दायर
याचिकाकर्ता का कहना है कि उनकी नियुक्ति मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के आदेशानुसार की गई है. इसलिए उस पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उनके ऊपर किसी भी तरह की कार्यवाही न होते देखकर याचिकाकर्ता ने उसे हटाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

ये भी पढ़ें-ससुर ने दामाद पर मासूम बच्ची से दुष्कर्म का लगाया आरोप, पुलिस कर रही जांच

एक साथ कई पद
याचिका में प्रार्थी ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव नगर विकास विभाग के सचिव और राजीव कुमार वासुदेव को प्रतिवादी बनाया है. उन्होंने याचिका के माध्यम से जानकारी दी है कि राजीव कुमार वासुदेव चीफ इंजीनियर, झारखंड अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड प्रोजेक्ट डायरेक्टर, टेक्निकल झारखंड अर्बन डिपार्टमेंट कंपनी लिमिटेड, चेयरमैन टेंडर कमेटी जुडको, चीफ इंजीनियर रांची रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी के पद पर हैं. एक साथ एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को इतने पद पर रखना नियमावली के अनुरूप नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details