झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के भवन निर्माण में गड़बड़ी को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर, ED से जांच की मांग - झारखंड हाई कोर्ट

सीयूजे के अधूरे भवन के निर्माण और गड़बड़ी को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई. जहां इस मामले को लेकर ईडी से जांच कराने की मांग की है.

Jharkhand High Court
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Feb 24, 2020, 11:49 PM IST

रांची: झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अधूरे भवन के निर्माण को जल्द पूरा करने और गड़बड़ियों को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. आर पी शाही ने जनहित याचिका दायर किया है.

देखें पूरी खबर

अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि वर्ष 2013 से सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड का नया भवन परिसर बनना प्रारंभ हुआ. नए भवन परिसर के निर्माण में गड़बड़ी को लेकर पूर्व में हाई कोर्ट में जनहित याचिका मनोज कुमार ने दायर की थी.

ये भी देखें-जामताड़ा के केवलजोड़िया गांव का हाल, सड़क और पानी के लिए ग्रामीण हैं बेहाल

सीबीआई से जांच कराने का आदेश

याचिका की सुनवाई के बाद झारखंड हाई कोर्ट ने मामले की सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया था. सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है. याचिकाकर्ता ने उसी ट्रायल को समय सीमा में पूर्ण कराने की मांग और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में जो गड़बड़ियां हुई हैं, उसकी ईडी से भी जांच कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details