रांची: बुंडू थाना क्षेत्र के ताऊ मोड़ के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम चरकू उरांव है. जानकारी, के अनुसार जमीन विवाद को लेकर व्यक्ति पर गोली चलाई गई, गोली लगने के बाद इलाज के लिए चरकू को अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.
रांची में जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - झारखंड समाचार
राजधानी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण आपसी जमीन विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
![रांची में जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3891244-thumbnail-3x2-image.jpg)
घायल का इलाज करते डॉक्टर
देखें पूरी खबर
मृतक के परिजन पुलिस प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी अभियान चला रही है.