रांचीःबुढ़मू थाना क्षेत्र के साड़म गांव निवासी मनोज यादव की मुरुपिरी जंगल के नदी के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, घटना आज सुबह की बताई जा रही है. मनोज मटन लेने के लिए घर से निकला था. इस बीच दो अज्ञात अपराधी बाइक से आये और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे गोली की आवाज सुन अफरा-तफरी मच गई.
रांची के बुढ़मू में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस को उग्रवादी संगठन पर शक - ranchi crime news
रांची के बुढ़मू क्षेत्र में एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मनोज घर से बाजार की ओर निकला था इस बीच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
ये भी पढ़ें-इस गांव में 150 वर्षों से नहीं खेली जाती होली, अनहोनी का रहता है डर
इस बीच मनोज को भागने के क्रम में पैर में गोली लगी और वह गिर गया. अपराधियों ने सामने जाकर मनोज पर पांच-छ्ह गोली दाग दी, जिससे मनोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस को शक है कि किसी उग्रवादी संगठन की ओर से घटना को अंजाम दिया गया है.