झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शिकंजे में ठगः सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऐंठता था पैसा

सेना में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है. शिकंजे में आया शख्स उत्तर प्रदेश का रहने वाला जिसने नौकरी के नाम का झांसा देकर लोगों से ठगी की.

person-arrested-who-cheated-in-name-of-getting-job-in-army-in-ranchi
चुटिया थाना

By

Published : Sep 27, 2021, 5:26 PM IST

रांचीः सेना में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है. रांची पुलिस ने यूपी के बलिया जिला का रहने वाला संजय मिश्रा को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार संजय मिश्रा सेना में नौकरी लगाने के नाम पर पांच युवकों को यूपी से लेकर रांची आया था और युवकों से मेडिकल के नाम पर रुपया भी ले लिया.

इसे भी पढ़ें- मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर दो करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार


रांची पहुंचने पर सभी युवकों को पता चला कि सारा मामला फर्जी है. पीड़ित युवकों की शिकायत पर एक आरोपी को चुटिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. व्यक्ति से चुटिया थाना में पूछताछ की जा रही है. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि उसने और कितने लोगों से कितनी रकम की ठगी की है.



सेना में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी
संजय मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के मेरठ इलाके के रहने वाले पांच युवकों को सेना में नौकरी लगाने के लिए पांच लाख रुपया में बात किया था. संजय ने युवकों से कहा कि पांच-पांच लाख रुपया लगेगा और सेना में नौकरी हो जाएगी. जिसके बाद संजय ने फर्जी लेटर देकर सभी युवकों को मेडिकल के लिए रांची बुलाया था. सभी से 50 हजार पहले मांगे गए थे.

इस पर युवकों ने कहा कि मेडिकल हो जाएगा तब पैसा देंगे. संजय मिश्रा ने पांचों युवकों से चार हजार रुपया करके कुल 20 हजार रुपया उनसे लिया था. रांची आने के बाद जब 50 हजार रुपये की मांग की गयी तो उन युवकों को संजय पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने इसकी पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने आरोपी संजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details