रांची: झारखंड में हुए 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में तत्कालिन खेल मंत्री बंधु तिर्की, राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद समेत 5 आरोपियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति एंटी करप्शन ब्यूरो को मिल गई है. खेल घोटाले में टेंडर समिति से जुड़े एचएल दास, शुकदेव सुबोध गांधी और अजीत जोईस लकड़ा पर अभियोजन चलाने की सहमति एसीबी को खेल विभाग ने दी है. एसीबी अधिकारियों ने जल्द ही इन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने का दावा किया है.
एसीबी ने मामले की जांच में बंधु तिर्की, आरके आनंद समेत टेंडर समिति के सदस्यों की भूमिका गलत पाई थी. इसके बाद एसीबी ने अभियोजन चलाने के लिए विभाग से सहमति मांगी थी. चार्जशीट दायर करने अभियोजन चलाने की अनुमति संबंधी पत्र एसीबी को गुरूवार शाम ही मिला. एसीबी सूत्रों के मुताबिक, जांच में कुछ नए तथ्य भी आए हैं, जिसके आधार पर एसएम हाशिमी, मधुकांत पाठक पर पूरक चार्जशीट की जा सकती है. एसीबी ने अबतक जांच में आयोजन समिति के सचिव एसएम हाशिमी, तात्कालिन खेल निदेशक पीसी मिश्रा और कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक के खिलाफ चार्जशीट की है.