रांचीः झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त संस्थानों में अध्ययनरत बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग डिप्लोमा और स्नातक इनफॉर्मेसी के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित ऑनलाइन बाहरी असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन अगली सूचना तक रद्द किया गया है. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से दी गई है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीके मिश्रा की अध्यक्षता में मूल्यांकन के लिए बनी कोर कमेटी ने यह निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें-रांची: कोरोना संक्रमण के चलते सेना बहाली की परीक्षा स्थगित
तमाम परीक्षाएं फिलहाल स्थगित
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से कोविड-19 से संबंधित झारखंड सरकार के जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए तमाम परीक्षाएं फिलहाल स्थगित की गई है, लेकिन विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक परिषद ने अनुमोदित ऑनलाइन बाहरी असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन के लिए योजना बनाई थी. इनमें विद्यार्थियों को अपने असाइनमेंट को पूरा करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था. यह कार्य एक ऑनलाइन मोड में विश्वविद्यालय की ओर प्रदान किया जाना था. विद्यार्थियों को घर बैठे इसे पूरा करना था और अपने असाइनमेंट को पीडीएफ प्रारूप में ऑनलाइन जमा करना था.
इन बाहरी असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन में पंजीकरण से संबंधित सभी प्रक्रियाएं फॉर्म भरने की फीस जमा करने के लिए कड़ाई से ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग करना था. इन औपचारिकताओं को पूरा करने से संबंधित पूर्व के सभी मानदंडों को लागू कर दिया गया था और आदेश जारी किए गए थे कि सभी विद्यार्थियों को इस बाहरी असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन में भाग लेने से रोका ना जाए. भले ही विद्यार्थी समय पर औपचारिकताओं को पूरा करने में असमर्थ हों.