रांची: अरसे से रांची विश्वविद्यालयों के घंटी आधारित प्राध्यापकों का आंदोलन, लॉकडाउन के समय का मानदेय भुगतान करने को लेकर जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत तमाम घंटी आधारित असिस्टेंट प्रोफेसर रांची विश्वविद्यालय का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर विश्वविद्यालय प्रबंधन से मांग की गई. मौके पर वीसी रमेश कुमार पांडे के साथ घंटे भर वार्ता भी हुई लेकिन वार्ता विफल रही. इधर मांगे पूरी नहीं होने पर नाराज अनुबंध शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है.
रांची: घंटी आधारित शिक्षकों और वीसी की बैठक विफल, शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार का किया ऐलान
रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत तमाम घंटी आधारित असिस्टेंट प्रोफेसर रांची विश्वविद्यालय का घेराव किया. जिसके बाद उन्होंने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन से मांग की लेकिन घंटी आधारित शिक्षकों और वीसी की बैठक विफल रही. जिसके बाद शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया.
ये भी पढ़े-झारखंड सरकार की SC में याचिका दायर करने की तैयारी पूरी, शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर हाई कोर्ट को देगी चुनौती
कॉन्ट्रैक्ट पर शिक्षकों की नियुक्ति
अनुबंध के आधार पर नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट पर 600 शिक्षकों की बहाली की गई थी. इन्हें प्रति घंटी 600 रुपये मानदेय भुगतान करना था. रांची यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर संघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आंदोलन जारी रहेगा. कॉलेज और विश्वविद्यालय के किसी भी काम में यह शिक्षक अपना योगदान नहीं देंगे.
कुलपति की होगी बैठक
राज्य के विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन पठन-पाठन की स्थिति सेशन और तमाम गतिविधियों को लेकर कुलपति सह राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक के दौरान भी रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने घंटी आधारित शिक्षकों का मानदेय भुगतान को लेकर चर्चा करने की बात कही है.