झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Weather Updates: 12 तारीख तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, तापमान हुआ 44 डिग्री - Ranchi News

झारखंड में गर्मी प्रकोप जारी है. सूरज के चढ़ते पारे से लोग परेशान हैं. अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 13 और 14 अप्रैल को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

Weather Updates in Jharkhand
झारखंड में गर्मी

By

Published : Apr 11, 2022, 10:43 PM IST

रांचीः राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में गर्मी से लोग परेशान हैं और 12 अप्रैल तक उन्हें राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि, 13 और 14 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. राज्य के बाकी हिस्सों में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. लेकिन इस दौरान गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने गर्मी से बचाव के लिए सावधान रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में गर्मी से फिलहाल लोगों को नहीं मिलेगी राहत, कई जिलों में लू चलने का अनुमान

झारखंड में सुबह से चिलचिलाती धूप निकल रही है और जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, वैसे-वैसे गर्मी की तपिश भी बढ़ते जाती है. खासकर, दोपहर में सबसे अधिक गर्मी महसूस होती है. इससे अधिकतर लोग घरों और दफ्तरों से निकलना पसंद नहीं करते हैं. स्थिति यह है कि दोपहर में राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के दक्षिण भाग में कहीं-कहीं लू की स्थिति बनी है. वहीं, उत्तरी हिस्सों के अधिकतर इलाके में लू का प्रकोप बना है.

झारखंड में सबसे अधिक गर्मी डाल्टनगंज में है, जहां अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक है. रांची का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री, जमशेदपुर में 43.0 डिग्री, डालटेनगंज में 44.8 डिग्री, बोकारो में 42.1 डिग्री, चाईबासा में 42.6 डिग्री और देवघर में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही रांची में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री, जमशेदपुर में 26.2 डिग्री, डाल्टनगंज में 24.1 डिग्री, बोकारो में 24.5 डिग्री, चाईबासा में 25.0 डिग्री और देवघर में 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details