रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अभियान को सफल बनाना होगा और इसे और तेज करने की जरूरत है. हालांकि, राजधानी रांची में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं दिख रहा है.
रांची के वार्ड नंबर 9 में नहीं दिखा सोशल डिस्टेंसिंग अभियान का असरये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: घरों की ओर लौट रहे लोगों की नो एंट्री, क्वारेंटाइन के बाद ही जा सकेंगे घर
ईटीवी भारत की टीम ने भी की पहल
ईटीवी भारत की टीम सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए मौके पर ही लोगों को जागरूक किया और सोशल डिस्टेंस के महत्व को बताया. काफी समझाने के बाद लोग मानें. मौके पर ही ईटीवी भारत की टीम ने पुलिस को इसकी सूचना दी और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपील भी किया. इसके बाद लोगों को राशन मुहैया कराया गया.
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट : लंदन में वैक्सीन की खोज में जुटी हैं मध्य प्रदेश की डॉ. हिमांशा
राशन बांटने के लिए अपनाया गया तरीका था गलत
सोशल डिस्टेंसिंग इस अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार भी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं. लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. कहीं न कहीं राशन बांटने का तरीके पर भी सवाल खड़ा किया जा सकता है. क्योंकि इस तरीके से अगर राशन बांटा जाएगा तो लोगों के बीच मुफ्त में राशन लेने को लेकर भीड़ तो बढ़ेगी ही और इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए वालंटियर की भी जरूरत पड़ेगी. नहीं तो प्रशासन की मदद लेकर इस तरीके से लोगों के बीच राशन बांटना चाहिए. नहीं तो अनर्थ होने से रोकना संभव नहीं होगा.