रांची: पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं. दिन-प्रतिदिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसकी वजह से लोगों की जेब पर खासा असर पड़ रहा है. राजधानी के पेट्रोल पंप के मीटरों में भी पेट्रोल के दाम प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. वर्तमान में राजधानी में पेट्रोल 85.28 पैसे है तो वही डीजल की रेट भी आसमान छूती नजर आ रही है. डीजल का दर 81 रुपये 57 पैसे प्रति लीटर है, जो लोगों की जेब पर सीधा असर कर रहा है.
रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर
राजधानी निवासी ललन कुमार बताते हैं कि जिस प्रकार से पेट्रोल और डीजल का दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. वह हमारे रोजमर्रा की जिंदगी को सीधा प्रवाभित करता है. कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे धनीराम महतो बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम हमारे व्यापार पर भी सीधा असर करते हैं, क्योंकि कई बार हमें ट्रांसपोर्टेशन के लिए ग्राहकों से दोगुने पैसे लेने पड़ते हैं. ऐसे में कई बार ग्राहक भी हमसे नाराज हो जाते हैं और हमारा व्यापार भी कम हो जाता है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की मांग
रैपीडो कंपनी में काम कर रहे हैं आरिफ अहमद बताते हैं कि पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने की वजह से हम लोगों को भी मुनाफा नहीं हो पाता है. यात्रियों को पहुंचाने और लाने में काफी तेल खपत होती है और ज्यादा भाड़ा भी यात्री देना पसंद नहीं करते हैं. सरकार से मांग कर रहे हैं कि आम लोगों की परेशानी को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की जाए ताकि आम लोग राहत पा सके.
ये भी पढ़े-टेक्निकल यूनिवर्सिटी में दिखेगा नई शिक्षा नीति का 'अक्स', इसी सत्र से बदलाव
मार्केटिंग का काम कर रहे हैं राहुल कुमार बताते हैं कि पट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम अमीर लोगों की जेब पर ज्यादा असर नहीं करते लेकिन जो लोग रोज कमाने खाने वाले हैं, उन्हें पेट्रोल और डीजल के बढ़ते कीमत का असर सीधा पता चलता है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल हमारे जीवन में पानी की तरह अनिवार्य है और पेट्रोल के बिना गाड़ी एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकती. राज्य सरकार और केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी करने पर विचार करना चाहिए ताकि आम लोग अपने रोजमर्रा की जीवन को सुचारू रूप से चला सकें.