रांची: पिछले कई दिनों से झारखंड में बिजली संकट बदस्तूर जारी है. भीषण गर्मी ऊपर से बिजली की कमी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दूसरे जिलों के साथ रांची में लोड शेडिंग की वजह से बिजली संकट गहराता जा रहा है. बहू बाजार, केतारी बागान, कचहरी चौक, कटहल मोड़, पिस्का मोड़ में लोड शेडिंग की वजह से कई घंटों तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही. देर रात तक बिजली गायब रहने से लोग परेशान रहे.
ये भी पढ़ें:- भीषण गर्मी के बीच रांची में लोड शेडिंग से लोग परेशान, बिजली की कम आपूर्ति से बढ़ी मुश्किलें
रांची में पावर कट:राजधानी रांची में गुरुवार (7 अप्रैल) को दिन में कई घंटे तक पावर कट रहा.रांची में लोड शेडिंग की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. कई जगहों पर स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत के बाद विभाग के द्वारा बिजली मुहैया कराई गई. वहीं कई घंटों तक पावर कट रहने से लोग गर्मी से जूझते दिखे. आज (8 अप्रैल) भी राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी.
कई इलाकों में दो घंटे गुल रहेगी बिजली:शुक्रवार को भी राजधानी के सरना टोली, विश्वविद्यालय इलाका,सिदो कान्हू पार्क और मोरहाबादी में करीब 2 घंटे तक लोगों को बिना बिजली के ही रहना पड़ेगा. बिजली विभाग ने पहले ही सूचित कर बता दिया है कि 8 अप्रैल को 11000 केवी की फीडर में बिजली के तार के पास पेड़ की टहनियों की छटनी को लेकर 11:00 बजे से करीब 12:30 बजे तक इन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी. बिजली विभाग के अनुसार राज्य को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण राजधानी के लोगों को लोड शेडिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है.