रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के बगल में बना तालाब राजधानी के महत्वपूर्ण तालाब में है. क्योंकि ये तालाब सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए ही नहीं बल्कि रिम्स में आने वाले हैं गरीब मरीजों के लिए भी काफी उपयोगी है.
इसे भी पढ़ें- गंदा पानी का तालाब बनकर रह गया ऐतिहासिक रांची लेक, जिम्मेदार कौन?
लेकिन बड़ा तलाब होने के बावजूद भी ये तालाब लोगों के लिए लाभकारी साबित नही हो पा रहा है. क्योंकि तालाब में गंदगी का अंबार है और इसकी साफ करने के लिए किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया जा सका है. तालाब के ठीक बगल में रिम्स का ट्रामा सेंटर स्थित है, जहां पर राज्यभर के गंभीर मरीज एडमिट होते हैं और तालाब में गंदगी होने की वजह से कई बार गंभीर मरीजों में बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है.
रिम्स में आने वाले गरीब मरीज के परिजन भी इसी तलाब में स्नान करते हैं. तालाब में स्नान करने आए एक मरीज के परिजन ने बताया कि पैसे नहीं होने के कारण वह किसी होटल या स्नानघर में नहीं जा सकते, इसीलिए मजबूरी में उन्हें तालाब में ही स्नान करना पड़ता है. तालाब की स्थिति काफी खराब है, पानी बहुत ही गंदा है और इसमें कीड़े भी मिल रहे हैं. कई बार पानी में स्नान करने के बाद हमारे शरीर में खुजली की समस्या भी हो जाती है.
रिम्स के पास के तालाब में गंदगी तालाब के पास मरीज के परिजन
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तलाब काफी महत्वपूर्ण है, यहां पर सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि रिम्स में आने वाले गरीब मरीज के परिजन भी स्नान करते हैं. लेकिन इस तालाब की सफाई पर किसी का ध्यान नहीं जाता है. नगर निगम के अंदर आने वाला यह तालाब निगम की लापरवाही का दंश झेलता नजर आ रहा है. रिम्स के इसी तालाब के पास कई ठेले-खोमचे वाले ठेला लगाकर खाना बेचते हैं और इसी गंदे पानी से वह खाना बनाने वाले बर्तन को धोते हैं, जो सीधा कई बीमारियों को आमंत्रण देता है.
इसे भी पढ़ें- रांची के रिम्स तालाब की अभी तक नहीं हुई है सफाई, छठव्रती कैसे करेंगी पूजा
प्रबंधन और निगम की लापरवाही के वजह से आसपास के भी लोग घरों का गंदा पानी और पूजा सामग्री तालाब में फेंका जाता है, जिससे तालाब दिन प्रतिदिन गंदा होता जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार तालाब के पीछे बसा जे शरण कॉलोनी का भी पानी इसी तालाब में जाता है जो तालाब को और भी गंदा कर रहा है.
रिम्स प्रबंधन की ओर से बताया गया कि यह तालाब निश्चित रूप से काफी उपयोगी है, क्योंकि कई बार मरीज के परिजन इस तालाब में स्नान के लिए पहुंचते हैं. इसीलिए तालाब की साफ-सफाई को लेकर समय-समय पर रिम्स प्रबंधन के द्वारा नगर निगम को जानकारी दी जाती है, पर तालाब के आस-पास बढ़ती आबादी की वजह से तालाब गंदा हो जाता है. तालाब की साफ-सफाई को लेकर कई बार स्थानीय लोग एवं रिम्स प्रबंधन की ओर से सवाल उठाया गया है. जिसके बाद नगर निगम की तरफ से यह भी कहा गया था कि तालाब रिम्स प्रबंधन को सौंप दिया जाए. लेकिन यह भी मामला अभी तक कागजी प्रक्रिया में ही फंसा है.
अब सवाल यह उठता है कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल जहां पर साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. उसी के ट्रामा सेंटर के ठीक बगल में बनाया तालाब में गंदगी का अंबार लगा है. लेकिन इसको लेकर ना तो रिम्स प्रबंधन ना ही नगर निगम कोई ध्यान दे रहा है जो कि जिला एवं अस्पताल प्रशासन के कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.