रांची: छठ महापर्व आते ही राजधानी के तालाबों में घाट की लूट शुरू हो जाती है. लोग छठ घाट पर नाम, फ्लैट नंबर और मोबाइल नंबर लिखकर उसपर कब्जा कर लेते हैं. इसके लिए नगर निगम ने जुर्माना भी तय किया है लेकिन इसकी भी अनदेखी की जा रही है. कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को मत्स्य विभाग के धुर्वा सेक्टर 2 स्थित तालाब की है. जहां लोगों ने घाट की लूट मचा रखी है.
स्थानीय सुरेश प्रसाद और अनुग्रह सिंह बताते हैं कि वह सालों से यहां छठ महापर्व मनाते आ रहे हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से बढ़ती भीड़ की वजह से लोग छठ घाटों पर अपना नाम, फ्लैट नंबर और मोबाइल नंबर अंकित कर देते हैं. जिससे पहले से छठ पूजा करते आ रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि इन लोगों ने यह भी कहा कि कुछ समय के लिए घाट पर पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में सबको मिलजुल कर पूजा करनी चाहिए, न कि इस तरह से छठ घाट की लूट करनी चाहिए.