रांची: नया मोटर संशोधन नियम लागू होने के बाद राज्य में यातायात पुलिस ने लोगों के फाइन काटने का सिलसिला लगातार जारी रखा है. इसको लेकर सोमवार को कचहरी स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में गलत तरीके से रेड लाइट जंप करने के मामले में फाइन देने वाले लोगों की भीड़ लगी रही.
इसको लेकर लोग सुबह से ही घंटों लाइन में खड़े होकर फाइन कटाते नजर आए. वहीं लोगों ने व्यवस्था पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की. दरअसल, रेड लाइट जंप करने के बाद रेड लाइट में लगे कैमरे से गाड़ी नंबर के प्लेट को कैद कर लिया जाता है और उस वाहन के मालिक को सूचना देकर फाइन देने के लिये नोटिस भी भेजी जाती है.
ये भी पढ़ें-सड़कों पर खड़े वाहन मौत को देते हैं दावत, 2018 में हो चुकी है 1138 मौत
वहीं इससे पहले फाइन देने के लिए लोगों को कोर्ट जाना पड़ता था, लेकिन सोमवार से कोर्ट ने लोगों को कचहरी स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में ही फाइन देने का आदेश जारी किया है. लाइन में खड़े होकर फाइन जमा कर रहे लोगों ने कहा कि 'जिस प्रकार से सरकार ने मोटर अधिनियम में संशोधन किया गया है, इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है'