झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: कोरोना संक्रमण के डर से आप नहीं निकले हैं बाहर, तो ईटीवी भारत पर करिए मां दुर्गा के दर्शन - रांची में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन

वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर ईटीवी भारत अपने दर्शकों को घर बैठे राजधानी के प्रमुख दुर्गा पूजा पंडाल के दर्शन करवा रहा है. दुर्गा पूजा को लेकर सरकार की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई, जिसका पंडाल में पालन किया जा रहा है.

People present in the durga pandal under the Corona Guideline in ranchi
राजधानी में फीका रही दुर्गा पूजा

By

Published : Oct 23, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 7:26 PM IST

रांची: इस साल कोरोना महामारी के कारण दुर्गोत्सव भी फीका-फीका ही बीत रहा है. जो पूजा पंडाल भव्यता के नाम से जाने जाते थे, आज उन पूजा पंडालों में उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि मां की आराधना पूरे विधि-विधान और रीति-रिवाज के साथ ही की जा रही है. ईटीवी भारत ने इस साल पूजा आयोजन की स्थिति को लेकर जायजा लिया है. इस दौरान भक्तों की भीड़ कहीं नहीं दिखी.

रांची के पूजा पंडाल पर विशेष कवरेज
वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर दुर्गा पूजा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई गाइडलाइन जारी की गई है. गाइडलाइन के तहत राजधानी के तमाम दुर्गा पूजा पंडालों में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. जहां भव्यता के नाम से बड़े-बड़े पंडाल लाइटिंग और विद्युत सज्जा देखने को मिलती थी, उन पूजा पंडालों में इस साल भव्यता नहीं दिखी. वहीं, अगर पूजा की बात करें तो तमाम पूजा पंडालों के साथ-साथ विभिन्न मंदिर प्रांगण में परंपरा के तहत ही पूजा-अर्चना की जा रही है. पूजा पंडाल और मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मां की आराधना की जा रही है. पंडाल प्रतियोगिता में पहला स्थान रखने वाला बकरी बाजार नवयुवक पूजा समिति भी इस साल पंडाल को लेकर कोई भव्यता नहीं दिखाया. हालांकि गाइडलाइन के तहत पूजा-अर्चना की जा रही है.

ये भी पढे़ं:सीएम सोरेन ने पीएम को लिखा पत्र, कहा-पैसे काटने के तरीके से हूं आहत, राज्य के हक से कराया अवगत

इसके अलावा सत्य अमरलोक पूजा समिति, हरमू पंचमुखी मंदिर पूजा समिति, रातू रोड आरआर स्पोर्टिंग क्लब पूजा समिति, स्टेशन रोड पूजा समिति की स्थिति भी कमोबेश वैसी ही है. परंपरा का निर्वहन करने वाले दुर्गाबाड़ी में भी इस बार भक्तों की भीड़ नहीं दिखी. समय-समय पर पूजा अर्चना कर मंदिर का द्वार बंद कर दिया जा रहा है, ताकि भक्त यहां ना पहुंचे. इस दौरान कई परंपरा में बदलाव देखने को मिल रहा है. दूर-दराज से श्रद्धालु भी इस बार राजधानी रांची में दुर्गा पूजा देखने नहीं आ रहे हैं.

कोलकाता की तर्ज पर होती है दुर्गा पूजा

रांची की दुर्गा पूजा कोलकाता की तर्ज पर भव्य तरीके से आयोजित होती आयी है, लेकिन इस साल की स्थिति कुछ और ही है. श्रद्धालुओं की मानें, तो मां से कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए आराधना की जा रही है. वहीं, आयोजक भी कहते हैं कि मां इस बार कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाकर पूरी सृष्टि और जगत को मुक्ति दिलाएगी. यही आराधना की जा रही है.

Last Updated : Oct 23, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details