रांची: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही सर्वे एजेंसियां और न्यूज चैनल्स ने एग्जिट पोल के जरिए चुनाव परिणाम को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. महीनों तक चले सबसे बड़ी सियासी दंगल के आखिरी दिन की वोटिंग के बाद ही एग्जिट पोल से चुनाव नतीजों की संभावित तस्वीर सामने आने लगी है. इसके साथ ही समर्थकों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं.
एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत के आसार, लोगों को अब 23 मई का इंतजार - झारखंड समाचार
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब सभी को 23 मई का बेसब्री से इंतजार है. एग्जिट पोल में भाजपा को मिलते बहुमत के आसार पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
डिजाइन इमेज
ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. झारखंड में एनडीए समर्थक इससे खुश हैं वहीं यूपीए समर्थकों को इस पर यकीन नहीं है. रांची के लोगों ने कहा कि लगभग सभी एजेंसियां बता रही हैं कि इस बार फिर से देश में एनडीए की सरकार बनेगी लेकिन असली नतीजे तो 23 मई को आएंगे.