रांचीः झारखंड में मौसम ने करवट बदली है. जिससे रांची समेत कई जिसों में हल्की बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. वहीं दोपहर बाद से रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है.
मौसम ने बदला मिजाज, लोगों को चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत - rain in ranchi
रांची समेत कई जिलों में हल्की बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. वहीं दोपहर बाद से रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना भी जताई जा रही है.
![मौसम ने बदला मिजाज, लोगों को चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत rain in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:03-jh-ran-02-mausam-pkg-jh10015-31052020150657-3105f-01140-382.jpg)
वहीं, मौसम विभाग तत्कालिक मौसम चेतावनी जारी की है मौसम विभाग के अनुसार रांची, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, पलामू, गढ़वा, गुमला और बोकारो जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम दर्जे का मेघ गर्जन और हल्की बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाओं के साथ (30-40 KMPH) वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढे़ं-मुंबई से लाए गए 180 प्रवासी मजदूर, होम क्वॉरेंटाइन में रहने की दी गई हिदायत
बता दें कि रविवार को रांची सहित कई जिले में बारिश होने की संभावना है. जबकि आसमान में काले बादल छाए रहेंगे जिसके कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी जिसके कारण झारखंड में अगले दो-तीन दिनों के दौरान दिन के तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.