रांची: कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की पहली प्राथमिकता है कि कहीं भी भीड़ जमा ना हो. हालांकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझने को तैयार नहीं हैं. राशन की मारामारी के बीच बुधवार सुबह राजधानी के कई रसोई गैस वितरकों के गोदाम पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वितरकों की तरफ से बार-बार कहे जाने पर की उनके घर पर ही रसोई गैस की सप्लाई हो जाएगी, लोग मानने को तैयार नहीं. रसोई गैस बुक करने वालों के यहां सप्लाई के लिए भेजे गए ऑटो को भी जगह-जगह लोगों ने रोका और जबरन सिलेंडर ले लिया. कई गैस वितरकों के ऑफिस के सामने भी भीड़ जमा हो गई, जबकि प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि भीड़ नहीं लगानी है. जानकारी के मुताबिक, आज लोगों ने कोकर समर्थित अदिति गैस एजेंसी के ऑटो पर धावा बोल दिया. लोगों का आरोप है कि गैस वितरक उन्हें एलपीजी की सप्लाई नहीं कर रहे हैं, लेकिन वितरकों की अपनी अलग दलील है. आम लोगों की बेचैनी और आक्रोश को देखते हुए एलपीजी सप्लाई करने वाले ऑटो चालक भी डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-रांचीः LPG उपभोक्ता परेशान, ट्रक ड्राइवरों की छुट्टी की वजह से सिलेंडर की शॉर्टेज
गैस गोदाम पर लोगों की भीड़ को रोकना होगा