रांची: इस मौसम में लोगों को ज्यादा बचाव करने की जरूरत है. इसको लेकर रिम्स के वरिष्ठ डॉक्टर रश्मि सिन्हा बताती हैं कि बदलते मौसम में लोगों को ज्यादा बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है. क्योंकि ठंड के अंतिम सीजन और गर्मी की शुरुआत से तापमान में बढ़ोतरी और कमी देखी जाती है, जो लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर करता है.
देर शाम गर्म कपड़े का उपयोग
डॉ रश्मि सिन्हा ने ऐसे मौसम में बचाव के लिए बताया कि लोगों को इस मौसम में देर शाम गर्म कपड़े का उपयोग करना चाहिए, ताकि शरीर का तापमान बना रहे. उन्होंने कहा कि ज्यादा ठंडी या बासी भोजन का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह ऐसे मौसम में काफी हानिकारक होता है.