झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नई सरकार से झारखंड के लोगों की बढ़ी है अपेक्षाएं, आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग को मुफ्त शिक्षा की मांग - Press conference organized  in ranchi

रांची के प्रेस क्लब में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग को मुफ्त शिक्षा और आरक्षण के नियम में बदलाव की मांग की. वहीं, नई सरकार बनने से झारखंड के लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गई है.

Press conference organized  in ranchi
संवाददाता सम्मेलन

By

Published : Dec 27, 2019, 9:39 PM IST

रांची: झारखंड में बनने वाले गठबंधन की सरकार से तमाम वर्गो की अपेक्षाएं बढ़ गई है. सामाजिक, राजनीतिक युवा वर्ग, किसान वर्ग सहित तमाम वर्ग के लोग नई सरकार से आशा भरी निगाह से देख रही है. इसी सिलसिले में प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. वहीं, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रतिनीधि मनीष कुमार सिंह ने कहा कि मुख्य रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के छात्रों को मुफ्त शिक्षा और आर्थिक आधार पर दिए गए आरक्षण के नियम में बदलाव की मांग है.

देखें पूरी खबर

झारखंड में बनने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और आरजेडी सरकार से पहले में किए गए मेनिफेस्टो में वादे को पूरा करने की मांग कर रही है. जिसमें मुख्य रूप से आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के छात्र को मुक्त शिक्षा और आर्थिक आधार पर दिए गए आरक्षण के नियम में बदलाव की मांग थी. इन मुद्दों पर उन्होंने अपनी सहमति जताई और अपने पार्टी के घोषणापत्र में भी शामिल किया.

ये भी देखें-नए मुख्यमंत्री से CPI को भी है कई अपेक्षाएं, भुनेश्वर मेहता ने कहा इन मुद्दों पर ध्यान दे सरकार

उनका कहना है कि बीते सरकार ने कई नियम लाए हैं और कई योजनाएं लाएं लेकिन उनका सीधा असर लोगों पर नहीं पड़ा इसलिए हेमंत सोरेन के नए सरकार से हमें पूरी उम्मीद है जो हमारे उम्मीदों पर खरा उतरेगी. वहीं, सरकार से मांग करते हुए कहा कि पहले जो वादे किेए थे सरकार उसको पूरा करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में नए उद्योगों को लगाया जाए ताकि रोजगार का सृजन हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details