झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

फ्रेंडशिप डे पर राजधानी में दिखा युवाओं का उत्साह, गिफ्ट और चॉकलेट देकर एक-दूसरे को दी बधाई - झारखंड समाचार

रांची के युवाओं ने फ्रेंडशिप डे के दिन को खास बना दिया. उन्होंने राजधानी के पार्कों में अपने दोस्तों के बीच गिफ्ट और चॉकलेट बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने अपने हिसाब से दोस्ती के मायने भी बताए.

खुशी जताते युवा

By

Published : Aug 4, 2019, 3:09 PM IST

रांची: अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे हर वर्ष अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. सबसे पहले फ्रेंडशिप डे 1958 को आयोजित किया गया था और तब से लेकर आज तक यह दिन युवाओं के बीच लोकप्रिय हुआ. भारत में भी इस दिन को उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसी कड़ी में फ्रेंडशिप डे को लेकर रांची के युवाओं में भी उत्साह देखा गया.

युवाओं से बातचीत करते संवाददाता चंदन

एक-दूसरे को युवाओं ने कई तरह के गिफ्ट देकर इसे मनाया. रांची के पार्कों में युवाओं की भीड़ देखी गई. आज फ्रेंडशिप डे है और लाइफ अगर बोरिंग सी लगने लगे तो फोन उठाइए और किसी पुराने दोस्त को कॉल लगाइए या किसी पुराने मित्र से मिलने उनके घर पहुंच जाइए. यकीन मानिए आपके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार होगा. क्योंकि एक सच्चा दोस्त आपके सुख में ही नहीं बल्कि आपके दुख में भी आपके साथ हमेशा खड़ा रहता है.

ये भी पढ़ें-एक के बाद एक परिवार के 4 सदस्यों की हुई मौत, भूत के खौफ से बाकी लोगों ने छोड़ा गांव

रांची के युवा कुछ ऐसे ही तरीका अपनाकर फ्रेंडशिप डे मना रहे हैं. कई पार्कों में फ्रेंडशिप डे का उत्साह देखा गया. युवा एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए. किसी ने कहा दोस्ती एक मतलब है तो कोई दोस्ती पर जान छिड़कने को तैयार है. हमारी टीम ने भी युवाओं के साथ कुछ पल बिताए और दोस्ती के मायने के बारे में सवाल भी पूछा. इस दौरान युवाओं ने कहा एक दोस्त किसी भी परिस्थिति से आप को उबारने का काम आता है वही सच्चा दोस्त होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details