रांची: त्याग और बलिदान का प्रतीक माना जाने वाला त्यौहार बकरीद यानी ईद-उल-अजहा आज पूरे देश मे मनाई जा रही है. हालांकि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए सभी ने अपने घरों पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा करते नजर आए और इस महामारी जल्द देश को छुटकारा मिले इसके दुआ किया गया.
ईद-उल-अजहा यानी बकरीद कुर्बानी यानी त्याग और बलिदान के तौर पर जाना जाता है. जिसका मकसद है कि अल्लाह के रास्ते पर अपनी ख्वाहिश को त्याग देना. बकरीद के दिन विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की खास नमाज अदा की जाती है लेकिन कोविड-19 के खतरे को देखते हुए मस्जिदों और इस गांव में नमाज पर पाबंदी है इसीलिए लोगों ने अपने घरों पर ही नमाज अदा की.