झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जानिए, कोरोना संकट के बीच लोगों ने कैसे मनाई ईद? - रांची में मस्जिदों में लटका रहा ताला

कोरोना ने ईद की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया. कोरोना संकट के बीच रांची में लोगों ने ईद मनाई. मस्जिदों और ईदगाहों में नहीं लोगों ने घरों में ही नमाज अता कर एक-दूसरे को ईद की बधाइयां दी.

People celebrated Eid amid Corona crisis in Ranchi
ईद

By

Published : May 14, 2021, 6:05 PM IST

Updated : May 14, 2021, 6:21 PM IST

रांचीः कोरोना का असर ईद की खुशियों पर भी पड़ा है. ईद के मौके पर गुलजार रहनेवाला रांची ईदगाह में ताला लटका हुआ है. यही हालात अन्य ईदगाहों और मस्जिदों का भी रहा. घरों में ईद मनाने को विवश बच्चों और बूढों ने कोरोना से मुक्ति के लिए दुआ मांगी है. उम्मीद करते हैं कि इन बच्चों की दुआ जरूर उपरवाले सुनेंगे.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- रांची: कोरोना महामारी के बीच मनाई जा रही ईद, महामारी से निजात पाने की गई दुआ


ईद को खुशी और आपसी भाईचारा का त्यौहार माना जाता है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को गले मिलकर उनकी मंगलकामना करते हैं. मगर यह दूसरा मौका है जब ईद की खुशियों पर कोरोना ने ग्रहण लगा दिया है. ईद के मौके पर जिन ईदगाहों में नमाज पढ़ने के लिए लोगों को जगह नहीं मिल पाती थी, आज वहां ताला लटका हुआ है. राजधानी के हरमू रोड स्थित रांची ईदगाह में ईद के मौके पर आम और खास का जमावड़ा लगा रहता था.

सियासी हस्ती से लेकर समाज के हर वर्ग के लोग ईद की बधाई देते दिखते थे, मगर आज सड़कें सूनी पड़ी हैं और ईदगाह में ताला लटका है. राज्य सरकार के गाइडलाइन और कोरोना के भय के कारण यही आलम राजधानी के अन्य ईदगाह और मस्जिदों में देखने को मिला. ईटीवी भारत की टीम ने शहर के विभिन्न मस्जिदों का जायजा लिया तो कुछेक लोगों को छोड़कर सभी अपने-अपने घरों में ईद मनाते दिखे.

बच्चों की खुशियों पर कोरोना ने लगाया पाबंदी
ईद के मौके पर बच्चों की खुशियां देखते ही बनती है. रंग बिरंगे कपड़ों को पहने ये बच्चे ईद के मौके पर मोहल्ला में ईद के मौके पर घर-घर घुमने जाते थे. मगर इस बार कोरोना संकट ने इनकी भी खुशियों को छीन ली है. बच्चे भी कोरोना से बचाने के लिए उपरवाले से दुआ कर रहे हैं और लोगों से इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील करते दिखे.

इसे भी पढ़ें- सीएम सोरेन ने ईद और अक्षयतृतीया की बधाई दी, सादगीपूर्ण पर्व मनाने की अपील


घर में ही मना ईद
कोरोना संक्रमण के कारण इस बार भी लोग घरों में ही ईद मनाया. सुबह जल्दी उठने के बाद नहा धोकर लोगों ने नए कपड़े पहनने की परंपरा का पालन करते हुए तकबीर का पालन किया. ईद का नमाज कुछ लोगों घरों में ही पढ़ा या कुछेक लोगों ने मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ी. एक दूसरे को फोन से ही मैसेज और बातचीत कर ईद की बधाई दी और हाल-चाल लिया.

Last Updated : May 14, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details