रांची: राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल में एक युवक को मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा गया. दरअसल, रिम्स परिसर में एक व्यक्ति मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार एक युवक ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और भागने लगा. तभी स्थानीय लोगों ने मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक को धर दबोचा और युवक की जमकर धुनाई कर दी.
लोगों ने कर दी पिटाई
लोगों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि चोर अपनी गलती का माफी मांगते रहा, लेकिन लोग अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए और उसकी पिटाई करते चले गए. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और लोगों से बचाकर उसे बरियातू थाना लाया गया.