झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कहीं लापरवाही न पड़ जाए भारी, सावधानी से मनाएं दुर्गा पूजा - रांची में लोग मास्क नहीं पहन रहे

कोरोना की रफ्तार जैसे ही धीमी हुई है, लोग भी सुरक्षा को लेकर ढीले होते जा रहे हैं. पूजा के माहौल में लोग घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क तक नहीं लगा रहे हैं. कुछ लोग तो मास्क साथ में रख भी नहीं रहे हैं.

people-are-not-wearing-masks-outside-home-in-ranchi
झारखंड में कोरोना

By

Published : Oct 12, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Oct 12, 2021, 10:51 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना की रफ्तार नियंत्रण में है. लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. धीमी रफ्तार को देखते हुए सरकार की तरफ से ढील भी दी गई है. गाइडलाइंस का पालन करते हुए दुर्गा पूजा के आयोजन पर भी छूट दी गई है. लोग उत्साह के साथ पूजा मना भी रहे हैं. लेकिन इस बीच कोरोना को लेकर लापरवाही भी बरती जा रही है. जो कि खतरनाक हो सकता है.

ये भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: झारखंड में सोमवार को मिले कोरोना के 11 नए मरीज

राजधानी सहित पूरे राज्य में लोग दुर्गा पूजा को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं. दुर्गा पूजा आते ही लोग अपने अपने पैतृक घर जाने की तैयारी करने लगते हैं. जिस वजह से बस स्टैंडों पर खासा भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन इन सब के बीच लोगों में लापरवाही का आलम भी देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जब रांची के कांटा टोली बस स्टैंड का जायजा लिया तो देखा कि स्टैंड पर आने वाले यात्री और कर्मचारी बिना मास्क के ही बेधड़क और निडर होकर लोगों से रूबरू हो रहे हैं.

देखें पूरी खबर
ईटीवी भारत की टीम ने जब लोगों से पूछा कि आखिर वह बिना मास्क के क्यों घूम रहे हैं. क्या कोरोना का संक्रमण खत्म हो गया है तो लोगों के पास कुछ जवाब नहीं मिल रहा था. जब लोगों से पूछा कि आखिर वह मास्क का उपयोग करना क्यों बंद कर दिए हैं तो कुछ लोग यह कहकर सफाई देते नजर आए कि उनका मास्क जेब में पड़ा है. लेकिन कुछ लोगों ने तो लापरवाही की हद कर दी, क्योंकि वह अपना मास्क घर पर ही छोड़ दिए थे.अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन की टीम भी कहीं लापरवाह तो नहीं हो गई है, शायद इसीलिए लोगों को मास्क पहनाने के लिए सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है. जरूरत है कि बस स्टैंड और भीड़भाड़ जैसी जगह पर लोगों को मास्क पहनने के लिए अपील की जाए ताकि संभावित तीसरी लहर को आने से रोका जा सके.
Last Updated : Oct 12, 2021, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details