झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में कोरोना फिर मचा सकता है तांडव, दूसरी लहर से लोगों ने नहीं ली कोई सीख - Omicron in Jharkhand

झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Jharkhand) भले ही दस्तक दे रही हो लेकिन इसके बाद भी यहां के लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं. लोगों की ये लापरवाही उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है. कोरोना की दूसरी लहर ने रांची में भयंकर तबाही मचाई थी, लेकिन रांची के लोगों को देखकर लगता है कि उन्होंने उससे कोई सबक नहीं सीखा है.

people are not following corona guidelines in ranchi
people are not following corona guidelines in ranchi

By

Published : Dec 31, 2021, 5:28 PM IST

रांची:झारखंड में कोरोना (Corona in Jharkhand) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए सभी विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. झारखंड में ओमीक्रोन (Omicron in Jharkhand) की आशंका को देखते हुए भी सरकार अलर्ट मोड पर है. पिछले दिनों राज्य के सभी उपायुक्तों को स्वास्थ विभाग की तरफ से महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए हैं ताकि झारखंड में कोरोना (Corona in Jharkhand) के बढ़ते संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.

झारखंड में कोरोना (Corona in Jharkhand) के बढ़ते मामले को देखते हुए रांची उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर यह दिशा निर्देश दिया कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर निकले उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. लेकिन जब ईटीवी भारत की टीम ने जब इसका जायजा लिया तो पाया कि रांची में कोरोना गाइडलाइन की लोग खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही भीड़-भाड़ वाले इलाके में बेखौफ घूम रहे हैं.

ये भी पढ़ें:झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच लोग लापरवाह, रांची रेलवे स्टेशन पर कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां


रांची के अल्बर्ट एक्का चौक की बात करें तो यहां पर लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर ही घूमते नजर आए. यही नहीं जब लोगों से मास्क नहीं पहने का कारण पूछा गया तो वे कई तरह के बहाने बनाते दिखाई दिए. कई ऐसे भी लोग थे जिनके पास मास्क तो था लेकिन उन्होंने उसे पहना नहीं था. रांची में बिना मास्क के लोगों का घूमना बेहद आम है सिर्फ बाजार ही नहीं बल्कि पर्यटन स्थलों और पार्कों में भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details