रांची:झारखंड में कोरोना (Corona in Jharkhand) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए सभी विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. झारखंड में ओमीक्रोन (Omicron in Jharkhand) की आशंका को देखते हुए भी सरकार अलर्ट मोड पर है. पिछले दिनों राज्य के सभी उपायुक्तों को स्वास्थ विभाग की तरफ से महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए हैं ताकि झारखंड में कोरोना (Corona in Jharkhand) के बढ़ते संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.
झारखंड में कोरोना (Corona in Jharkhand) के बढ़ते मामले को देखते हुए रांची उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर यह दिशा निर्देश दिया कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर निकले उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. लेकिन जब ईटीवी भारत की टीम ने जब इसका जायजा लिया तो पाया कि रांची में कोरोना गाइडलाइन की लोग खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही भीड़-भाड़ वाले इलाके में बेखौफ घूम रहे हैं.