झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुर्गा पूजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर, लोगों की लापरवाही से फूले स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर - दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना गाइडलाइन

रांची में दुर्गा पूजा की धूम दिखने लगी है. बड़ी संख्या में लोग घर से बाहर निकल रहे हैं और दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच परेशानी वाली बात ये है कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हो रहे हैं.

corona guidelines during durga puja
corona guidelines during durga puja

By

Published : Oct 12, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 8:57 PM IST

रांची:सरकार द्वारा जारी किए गए कुछ शर्तों के साथ लोग दुर्गा पूजा मना रहे हैं.सोमवार से रांची में सभी दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा के पट खोल दिए गए हैं. लोग पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग कोविड गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करते दिख रहे हैं. पंडाल घूमने आए अधिकतर श्रद्धालुओं ना तो मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं.

रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रभात कुमार बताते हैं कि सरकार के गाइडलाइन के बावजूद भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं जो आने वाले समय में मुसीबत बन सकती है. उन्होंने कहा कि लोगों ने देखा है कि मई जून के महीने में किस प्रकार से कोरोना के प्रकोप ने राजधानीवासियों को अपनी चपेट में लिया था. इसके बावजूद भी लोग उस खतरनाक मंजर को भूलकर लापरवाही कर रहे हैं जो अगले कुछ दिनों में परेशानी का सबब बन सकता है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:त्योहारी सीजन में टेंशन में हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डॉक्टर, जानें वजह

पूजा को लेकर राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में तैयारी पूरी रखी गई है, ताकि अगर कोई विपरीत परिस्थिति आती है तो लोगों को सही समय पर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया हो सके. रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा बताते हैं कि वर्तमान में अस्थाई कोविड वार्ड को तैयार रखा गया है. बच्चों के लिए आईसीयू में भी सारे इंतजाम कर दिए गए हैं इसके अलावा ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन प्लांट को भी पूरी तरह से तैयार रखा गया है. उन्होंने बताया कि अष्टमी, नवमी और दशमी में इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से चालू रहेगी ताकि कोई आपातकालीन स्थिति में मरीज आता है तो उसे त्वरित इलाज मिल सके.

दुर्गा पूजा समिति के लोगों का भी कहना है कि कोरोना को देखते हुए भव्य आयोजन नहीं किए गए हैं. जो भी लोग पंडाल घूमने आ रहे हैं उन से अनुरोध कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का उपयोग करें.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तैयारी को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि दुर्गा पूजा का जश्न मनाने से लोगों को नहीं रोका जा सकता है. क्योंकि यह सनातन धर्म का बहुत बड़ा पर्व है. इसीलिए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड पर है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में कुछ बढ़ोतरी देखी गई है जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है. विभाग ने लोगों से दुर्गी पूजा के दौरान कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details