झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा Valentine week का खुमार, अपने प्यार का लोग कर रहे इजहार - वेलेंटाइन का दूसरा वीक

रांची में हर साल की तरह इस साल भी युवाओं में वेलेंनटाइन वीक का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा. आज वेलेंनटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे है और लोग अपने दिन की बात अपने प्रेमी-प्रेमिकाओं से खुलकर बातें कर रहे अपने प्यार का इजहार कर रहें.

people are celebrating Valentine's Week in Ranchi
वेलेंनटाइन वीक का क्रेज, Valentine week

By

Published : Feb 8, 2020, 6:19 PM IST

रांचीः वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है और कहा जाता है अगर आपको किसी से बेहद प्यार है और उनसे इस संबंध में बात करनी है, तो आज का दिन परफेक्ट है. आप उनको दिल की बात खुलकर कह सकते हैं और रांची के युवा इस दिन को लेकर आज कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड है. हालांकि युवाओं का यह भी मानना है कि अपने दिल की बात बताने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप किसी के साथ रिलेशनशिप में ही हो, आप सबसे ज्यादा जिन से प्यार करते हैं आप उनसे भी दिल की बातें खुलकर कह सकते हैं और वो रिश्ता चाहे किसी के साथ भी हो.

देखें पूरी खबर

बसंत का खुशनुमा मौसम और इसके साथ वैलेंटाइन वीक अपने प्यार का इजहार करने का इससे शानदार मौका हो ही नहीं सकता है. प्यार का सबसे बेहतरीन उत्सव वेलेंटाइन वीक को माना जाता है. हर साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है और लगातार 7 फरवरी से शुरू हुए इस वीक का आज दूसरा दिन है. यानी कि आज प्रपोज डे है.

ये भी पढ़ें-बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे CM हेमंत सोरेन, CAA पर क्या कहा सुनिए

इस वेलेंटाइन वीक के सातों दिनों को लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं, इस बार वेलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन रोज डे से शुरू हुआ तो, वहीं शनिवार को प्रपोज डे मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने तरीके से अपने दिल की बात कहते हैं, वहीं किसी और रिश्ते में भी मिठास लाने के लिए आज उन्हें दिल की बात कहा जाता है. रांची के युवाओं में भी वेलेंटाइन वीक और प्रपोज डे को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इस खास दिन को खास बनाने के लिए युवा तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details