झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सूबे में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार पर फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- मुख्यमंत्री को मधुपुर सीट की ज्यादा चिंता - झारखंड में कोरोना

कोरोना से परेशान रांची की जनता अब यह पूछने लगी है कि मुख्यमंत्री कहां हैं. जब जनता ही नहीं रहेगी तो नेता किसके कहलाओगे. मोरहाबादी के मनोज कुमार सरकार की व्यवस्था से खासे नाराज हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण है या जनता. एक मंत्री की सीट बचाने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक मधुपुर में लगे हुए हैं.

people-angry-about-health-system-in-jharkhand
सरकार पर फूटा लोगों का गुस्सा

By

Published : Apr 15, 2021, 5:27 PM IST

रांची: कोरोना का कोहराम झारखंड में जारी है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति राजधानी रांची की है, जहां संक्रमितों की बढ़ रही संख्या के आगे स्वास्थ्य सुविधाएं कम पड़ गई हैं. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को राज्यभर में कोरोनो से 31 लोगों की मौत हो गई. वहीं, राजधानी रांची समेत पूरे राज्यभर में 3,198 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इस तरह से कोरोना ने अब तक 1,261 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है. इधर, तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमितों को अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल पा रहा है, जिससे आम लोग खासे परेशान हैं. रांचीवासी की नाराजगी सरकार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बढ़ती जा रही है.

देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना मरीजों की मौत से हाहाकार, सिर्फ 14 दिन में 180 लोगों की गई जान

जनता पूछ रही है सवाल आखिर कहां हैं मुख्यमंत्री

कोरोना से परेशान रांची की जनता अब यह पूछने लगी है कि मुख्यमंत्री कहां हैं. जब जनता ही नहीं रहेगी तो नेता किसके कहलाओगे. मोरहाबादी के मनोज कुमार सरकार की व्यवस्था से खासे नाराज हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण है या जनता. एक मंत्री की सीट बचाने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक मधुपुर में लगे हुए हैं. वहीं, जनता कोरोना से मर रही है. दुकान चलाकर घर परिवार किसी तरह चला रही सुशीला देवी भी सरकार के उदासीन रवैये से खासे नाराज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details