रांची: राजधानी रांची में पुलिस के लंबित कई मामलों का निपटारा ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में किया. मंगलवार को ऑर्डिनरी रूम में लंबित करीब 45 पुलिसकर्मियों की छुट्टी, निलंबन, वेतन सहित कई मामलों का निपटारा किया गया. ग्रामीण एसपी ने कई पुलिसकर्मियों की समस्याओं से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया, जिसका त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया. पुलिसकर्मियों को रहने के लिए पुलिस लाइन और बैरक की आवश्यकता की बात रखी गई, जिसे अविलंब बनवाने का आश्वासन दिया गया.
पुरस्कृत किया गया
ग्रामीण एसपी ने बताया कि छोटी-छोटी समस्या लंबित रहने की वजह से पुलिसकर्मी तनाव में रहकर सही तरीके से काम नहीं कर पाते हैं. समय पर किसी समस्या का समाधान होने से पुलिसकर्मी तनाव मुक्त होकर ड्यूटी करते हैं. उन्होने कहा कि रांची जिला बल में तैनात पुलिसकर्मी की कोई समस्या होने पर तुरंत समाधान पर विचार किया जाएगा, ताकि पुलिसकर्मी तनावमुक्त होकर ड्यूटी कर सके. जवानों को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सतर्कता से साथ ड्यूटी करने की सलाह दी. साथ ही बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया.
- पुरस्कृत होने वालों में लापुंग थाना प्रभारी जगलाल मुंडा, मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह
- ठाकुरगांव थाना प्रभारी नवीन कुमार रजक सहित अन्य पुलिसकर्मी को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.