नालंदा: जिले में तबलीगी जमात की हुई बैठक के उजागर होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है. इसके चलते मामले की जांच के लिए पटना प्रक्षेत्र के आईजी संजय सिंह नालंदा पहुंचे. उन्होंने कोरोना और तबलीगी जमात को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. बैठक में तबलीगी जमात में शामिल लोगों के ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी निकाली गई.
ईटीवी भारत से आईजी ने बताया कि तबलीगी जमात की बैठक प्रत्येक तीन माह में अलग-अलग स्थानों पर होती है, जिसे जोड़ा कहा जाता है. नालंदा में 14-15 मार्च को यह आयोजन किया गया था. झारखंड कनेक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल, जितने भी लोग चिन्हित किए गए सभी बिहार के ही हैं. आईजी ने मुंगेर में कोरोना पॉजिटिव युवक के मामले में कहा कि फिलहाल अनुसंधान चल रहा है. मुंगेर कोरोना पॉजिटिव युवक की लंबी ट्रैवल हिस्ट्री रही है. दो माह के दौरान उसने नेपाल, फोरबिसगंज, कटिहार, बख्तियारपुर, नालंदा, शेखपूरा और उसके बाद मुंगेर तक की यात्रा की है.
कोरोना की बनी चेन- आईजी
आईजी ने बताया कि शेखपुरा में करीब कोरोना संक्रमित मुंगेर का युवक 10 दिन तक रुका. इस दौरान वह उसने किस-किस को संक्रमित किया. इसके बारे में जानकारी निकाली जा रही है. आई जी ने बताया कि सभी संभावित व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर अलग-अलग मामलों में अलग-अलग चेन बनी है. एक मामले में 138 लोगों की लिस्ट बनाई गयी है, जिसमें 107 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन करें.