रांची:रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग (Department of Cardiology RIMS) में मरीज ऑपरेशन नहीं होने की वजह से धरने पर बैठ गए हैं. मरीजों को कहना है कि काफी समय से उनका ऑपरेशन किया जाना है जो की नहीं किया जा रहा है. जबकि मरीज जल्द ऑपरेशन कराने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:रिम्स परिसर में चल रहे हेल्थ मैप ने बंद की मुफ्त जांच, फैसले का रिम्स से क्या है कनेक्शन
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कार्डियोथोरेसिक वेस्कुलर सर्जरी (CTVS) विभाग में शनिवार की शाम कुछ मरीज धरने पर बैठ गए और अपने ऑपरेशन जल्द से जल्द कराने की मांग करने लगे. धरने पर बैठे मरीज मांग कर रहे थे कि जब तक उन्हें ऑपरेशन की तारीख नहीं मिलेगी तब तक वह धरने पर से नहीं उठेंगे. सभी मरीज कार्डियोथोरेसिक सर्जन विनीत महाजन को अस्पताल से बाहर नहीं निकलने दे रहे थे जिसके बाद विनीत महाजन ने रिम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट हिरेन बिरूवा को बुलाया.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट हिरेन बिरूवा पहुंचे और उन्होंने सभी मरीजो से बात की. मरीजों ने हिरेन बीरुवा को शिकायत करते हुए कहा कि पिछले पांच-पांच महीने से मरीज अपनी ऑपरेशन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें ऑपरेशन की तारीख नहीं मिल पा रही है, जिस वजह से उन्हें मजबूरन धरना पर बैठना पड़ा. मरीजों की शिकायत सुनने के बाद मेडिकल सुपरिटेंडेंट हिरेन बिरूवा मरीजों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उन्हें ऑपरेशन की नई तारीख दे दी जाएगी और उनका ऑपरेशन सोमवार से शुरू हो जाएगा. आश्वासन मिलने के बाद सभी मरीज धरने पर से उठे और अपने अपने बेड पर चले गए.
पूरे मामले पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट हिरेन बिरूवा ने कहा कि निश्चित रूप से मरीजों को धरने पर नहीं बैठना चाहिए. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह का माहौल रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में हो गया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को आपसी सामंजस बनाकर रखना चाहिए जिससे संस्था और मरीजों का भला हो सके.