झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में आयुष्मान भारत योजना का क्या है सच! जानिए निजी अस्पताल क्यों नहीं करना चाहते मरीजों का इलाज - रांची समाचार

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत गरीब मरीजों को इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक सरकारी मदद दी जाती है. इस योजना से कई निजी अस्पतालों को भी जोड़ा गया है. लेकिन निजी अस्पतालों में इस योजना के तहत सभी बीमारी का इलाज नहीं किया जाता है. जिससे मरीजों को परेशानी होती है.

Ayushman Bharat scheme in Jharkhand
आयुष्मान भारत योजना का सच

By

Published : Dec 13, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Dec 13, 2021, 1:36 PM IST

रांची:आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके अंतर्गत गरीबों को प्रत्येक वर्ष इलाज के लिए 5 लाख रुपये सरकारी खर्च दिए जाते हैं. आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) की शुरुआत वर्ष 2018 में झारखंड की राजधानी रांची की धरती से की गई थी. लेकिन वर्ष 2021 में इस योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना कर दिया गया. इस योजना का लाभ राज्य द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर गरीब ग्रामीण और शहरी परिवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना के रूप में दिया जाता है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में आयुष्मान भारत का बढ़ेगा दायरा, कई अस्पतालों में होगा इंपैनलमेंट

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से राज्य के 57 लाख परिवारों को जोड़ा गया है. राज्य में कुल 825 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध है. जिसमें 220 राज्य सरकार के अस्पताल हैं, 55 भारत सरकार के अस्पताल हैं और 550 निजी अस्पताल शामिल हैं. झारखंड में अब तक इस योजना के अंतर्गत करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. वहीं लगभग 10 लाख लोगों को इसका लाभ मिला है.

देखें स्पेशल स्टोरी



निजी अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजों को करनी पड़ती है मशक्कत

निजी हॉस्पिटलों में अभी भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मरीजों को पूरी तरीके से नहीं मिल पा रहा है. निजी अस्पतालों के संचालक डॉ शंभू प्रसाद और डॉ सुधीर बताते हैं कि आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए लाभकारी है. लेकिन इसमें निजी अस्पतालों के हित पर कम ध्यान दिया गया है. अस्पताल संचालकों की मानें तो आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों के इलाज के लिए जो रकम अस्पताल को दी जाती है, वह वास्तविक खर्च से काफी कम है. उदाहरण के तौर पर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आईसीयू में भर्ती मरीजों के लिए अस्पताल को सभी जांच और दवा के साथ 2600 रुपये दिए जाते हैं. जबकि वास्तविक खर्च अधिक है.

निजी अस्पतालों को राशि लेने में करना पड़ता है इंतजार

वहीं कई अस्पताल संचालकों ने कैमरे पर बोलने से मना कर दिया. लेकिन उन्होंने कहा कि कई बार अस्पतालों को आयुष्मान भारत की राशि लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. जिस वजह से भी निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज करना नहीं चाहते हैं. रांची में अपने मरीज का आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने के बाद एक पीड़ित ज्ञान प्रकाश बताते हैं कि झारखंड के कई निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना का नाम सुनते ही इलाज नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि सभी अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा बीमारियों के लिए आयुष्मान भारत योजना को लागू करवाएं, ताकि सभी अस्पताल में मरीज किसी भी तरह का इलाज सरकारी खर्च पर करा सके.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में प्रधानमंत्री नहीं अब मुख्यमंत्री की 'JAY'! जानिए क्या है माजरा



सदर अस्पताल देश का दूसरे अस्पताल में शामिल


रांची के सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस मंडल बताते हैं कि सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग सभी बीमारियों का इलाज होता है. रांची सदर अस्पताल देश का दूसरा ऐसा अस्पताल है, जहां पर सबसे ज्यादा आयुष्मान भारत के तहत मरीजों का इलाज हुआ है. रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा बताते हैं की राज्य के सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण लगभग सभी बीमारियों का इलाज रिम्स में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किया जाता है.



प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का नाम झारखंड में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भुवनेश प्रसाद बताते हैं इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने और बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है. इसलिए झारखंड में इस योजना को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का नाम दिया गया है, ताकि इस योजना को राज्य अपनी जिम्मेदारी समझकर बेहतर काम करे. उन्होंने बताया कि जो भी अस्पताल आयुष्मान भारत के तहत मरीजों का इलाज करने से इनकार करता है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाती है. राज्य में लगभग 41 हजार केस ऐसे मिले थे, जिसमें आयुष्मान भारत योजना को लेकर लापरवाही बरती गई थी. वैसे सभी अस्पतालों पर कार्रवाई की जा रही है.



अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित


भुवनेश प्रसाद ने बताया कि तीन साल पहले झारखंड की धरती से ही इसकी शुरुआत की गई थी. इसीलिए योजना को पूरी तरह से धरातल पर उतारने में थोड़ी बहुत चुनौतियां आ रही है. लेकिन इसके बावजूद भी झारखंड देश में 10 राज्यों की सूची में शामिल है. जहां सबसे ज्यादा लोगों को इस योजना के अंतर्गत जोड़ा गया है. वहीं उन्होंने कहा कि 15 लाख राशन कार्डधारियों को भी इस योजना से जल्द जोड़ा जाएगा.

इसे भी पढे़ं: आयुष्मान कार्ड रहने के बावजूद इलाज से किया इनकार, मरीज को लेकर भटकते रहे परिजन



निजी अस्पतालों में नहीं होती हर बीमारियों का इलाज


झारखंड में कई ऐसे निजी अस्पताल है जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इंपैनल्ड है. लेकिन इन अस्पतालों को कुछ ही बीमारियों के इलाज के लिए इंपैनल्ड किया गया है. जिस वजह से लोगों को निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. अभी भी लगभग 250 से 300 ऐसे निजी अस्पताल हैं जो आयुष्मान भारत के अंतर्गत इंपैनल नहीं है.

Last Updated : Dec 13, 2021, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details