झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिम्स में मरीज ने फायर एक्सटिंग्यूजर से स्प्रे कर पूरा वार्ड किया धुआं-धुआं, मच गई अफरा तफरी - Jharkhand news

रिम्स के इमरजेंसी में एक मरीज ने फायर एक्सटिंग्यूजर से स्प्रे से पूरे वार्ड में धुआं फैला दिया. धुएं की वजह से वहां मौजूद दूसरे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति बन गई. हालांकि कुछ ही देर में मामला शांत हो गया.

patient sprayed fire extinguisher in RIMS
patient sprayed fire extinguisher in RIMS

By

Published : May 14, 2022, 9:42 PM IST

रांची:शनिवार को रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में आए एक मरीज की वजह से कई मरीजों की जान आफत में आ गई. दरअसल रिम्स में एक मरीज इलाज कराने पहुंचा जो वह मानसिक रूप से दिव्यांग था. इलाज के दौरान ही मरीज ने रिम्स में लगे फायर एक्सटिंग्विशर को खोल दिया और उससे स्प्रे करने लगा. इसकी वजह से रिम्स का पूरा इमरजेंसी वार्ड धुआं धुआं हो गया.

रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में हुए इस घटना के दौरान वहां करीब 100 लोग मौजूद थे. इनमें कई मरीज भी शामिल थे. पूरे वार्ड में धुआं फैल जाने के कारण कई मरीजों का दम घुटने लगा और उनकी जान पर आफत आ गई. हालांकि मामले की जानकारी होते ही वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इमरजेंसी वार्ड की सभी खिड़कियां और दरवाजे को खोल दिए ताकि जल्द से जल्द वार्ड से धुआं बाहर निकल सके. वहीं जो मरीज गंभीर स्थिति में थे उन्हें भी स्ट्रेचर पर लिटा कर इमरजेंसी वार्ड से बाहर लाया. इस वजह से इमरेंजसी वार्ड में काफी देर तक अफरा तफरी का महौल रहा और मरीजों का इलाज नहीं हो सका. हालांकि मामला शांत होने के बाद फिर से काम शुरू हुआ और डॉक्टरों ने मरीजों को देखना शुरू किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details