झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची रेल मंडल का निरीक्षण करने पंहुचे पीएससी कमिटी के चैयरमैन, मंडल के अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश - पैसेंजर सर्विसेज कमेटी

पीएससी कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र रतन रांची रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान चेयरमैन ने प्लेटफार्म का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश भी दिए.

निरीक्षण करने पंहुचे पीएससी कमिटी के चैयरमैन

By

Published : Nov 4, 2019, 9:30 PM IST

रांचीः रांची रेल मंडल का विभिन्न रेलवे स्टेशनों का औचक निरीक्षण करने सोमवार को पैसेंजर सर्विसेज कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र रतन पहुंचे. पहले चरण में उन्होंने रांची रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. वहीं, स्टेशन के बाहर की गंदगी को देखकर चेयरमैन ने संवेदक पर जुर्माना लगाया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सुरक्षाबलों को टार्गेट करने में जुटे टीएसपीसी नक्सलियों को पुलिस ने दिया मुंहतोड़ जवाब, भारी मात्रा में हथियार बरामद

अपने इस दौरे में सबसे पहले चेयरमैन ने रांची रेलवे स्टेशन के विभिन्न फूड स्टॉल, रेलवे परिसर, रेल थाना और प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म परिसर के फर्श के टूटे-फूटे होने, बिल नो पेमेंट, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता यात्रियों की सुरक्षा का जायजा लिया, साथ ही मौजूद विभिन्न पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए गए.

उन्होंने रांची रेल मंडल के अधिकारियों को कड़े लहजे में कहा कि दिए गए दिशा-निर्देशों को एक हफ्ते के अंदर पूरा किया जाए नहीं तो कार्रवाई होगी. वहीं, बिरसा मुंडा फूड प्लाजा पर स्वच्छता नहीं पाने पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया . इसके अलावा स्टेशन परिसर के बाहर गंदगी को देखकर संवेदक पर 50 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, जनता खाना के गुणवत्ता पर भी चेयरमैन ने सवाल खड़ा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details