रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने पश्चिम सिंहभूम, हजारीबाग और लोहरदगा जिले के 13 कांग्रेसी नेताओं को 6 साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया है. इन पर झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने और पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के आरोप है. जिसके बाद इन पर कार्रवाई की गई है.
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पश्चिम सिंहभूम, हजारीबाग और लोहरदगा जिले के 13 कांग्रेसी नेताओं को निष्कासित किए जाने की चिट्ठी रविवार को जारी की है. जिसमें लिखा है कि इन लोगों ने विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने और पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने का आरोप लगा है. ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान और नियम के अनुशासनात्मक नियम की धारा 19 के तहत कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.
पश्चिम सिंहभूम जिले से निष्कासित किए जाने वाले कांग्रेस नेताओं में सनी सिंकू जगन्नाथपुर विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी, जया रानी पाडिया जगन्नाथपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी, अमित लागुरी जगन्नाथपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी, चांदमुनि बालमुचू चाईबासा विधानसभा से जेवीएम प्रत्याशी, विमल सुम्बरुई चाईबासा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी, तुराम बिरूली चाईबासा विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी, जोसेफ पूर्ति मंझगांव विधानसभा से जेवीएम प्रत्याशी, सेलाय मुंडा चक्रधरपुर विधानसभा से जनता पार्टी प्रत्याशी शामिल हैं.
ये भी देखें-CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट पर आय से अधिक संपत्ति का केस, सीबीआई ACB की कार्रवाई
वहीं, हजारीबाग जिले के मुन्ना सिंह हजारीबाग विधानसभा से जेवीएम प्रत्याशी, सच्चिदानंद पांडे जेवीएम प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने, देव कुमार राज झारखंड के शीर्ष नेतृत्व के विरुद्ध बयानबाजी और जेवीएम उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील करने, दिगंबर महतो महागठबंधन राजद के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध भाकपा से बरकट्ठा विधानसभा से चुनाव लड़ने में शामिल रहे हैं. जबकि लोहरदगा जिले के साजिख अहमद चुंगु पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव प्रचार करने में शामिल पाए गए हैं.