रांची:शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अभिभावकों को आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही एक नया कानून बनाकर अभिभावकों के हित में फैसला लिया जाएगा और अधिक फीस वसूली करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई होगी. लेकिन उनके इस बयान की आलोचना हो रही है. झारखंड अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री पर अभिभावकों को बरगलाने का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:सरकार पर हावी निजी स्कूल! अभिभावकों पर बना रहे फीस जमा करने का दबाव
कोरोना महामारी के मद्देनजर तमाम शिक्षण संस्थान बंद हैं. सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूल भी ऑनलाइन ही संचालित हो रहे हैं. इसके बावजूद राज्य में ऐसे कई निजी स्कूल हैं जो ऑफलाइन कक्षाओं की तरह ही विभिन्न मदों में फीस की वसूली करना चाहते हैं. जबकि सरकार ने ऐसे निजी स्कूलों को बार-बार निर्देश दिया है कि वे अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले. इसके बावजूद निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस वसूली में लगे हुए हैं. मामले को लेकर बार-बार अभिभावकों ने पदाधिकारियों और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से गुहार लगाई है. इसी कड़ी में 2 दिन पूर्व शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि स्कूल फीस से संबंधित एक नया कानून बनाया जा रहा है. इस कानून का पालन नहीं करने वाले निजी स्कूलों पर राज्य में कार्रवाई होगी. उनके इस बयान की आलोचना हो रही है झारखंड अभिभावक संघ ने कहा है कि शिक्षा मंत्री का यह बयान राज्य के अभिभावकों को बरगलाने का प्रयास है.