झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाएंगे 65 हजार पारा शिक्षक, शिक्षा विभाग ने दी सख्त चेतावनी

पीएम मोदी 12 सितंबर को नवनिर्मित झारखंड विधानसभा भवन के उद्घाटन के लिए रांची आने वाले हैं. इस दौरान राज्य के 65 हजार आंदोलनरत पारा शिक्षक एकजुट होकर पीएम के सामने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को रखेंगे.

By

Published : Sep 9, 2019, 8:02 PM IST

पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाएंगे पारा शिक्षक

रांची: राज्य के 65 हजार पारा शिक्षक 12 सितंबर को रांची में एकजुट होंगे. सभी शिक्षक अपनी मांगों को लेकर पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे और हाथों में तिरंगा लेकर प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाएंगे.

पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाएंगे पारा शिक्षक

शिक्षकों का कहना है कि प्रभात तारा मैदान में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पारा शिक्षक संघ द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. सभी शिक्षक एक-दूसरे से संपर्क में हैं.

ये भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव 2019: बाबूलाल मरांडी का रघुवर सरकार पर आरोप, दलितों के साथ हमेशा किया सौतेला व्यवहार

पारा शिक्षकों ने कहा कि कार्यक्रम में किसी तरह का विरोध नहीं किया जाएगा. वे कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम मोदी का ध्यान पारा शिक्षकों की समस्याओं की ओर खींचने की कोशिश करेंगे. इस दौरान यदि पुलिस प्रशासन उनके साथ सख्ती से पेश आती है तो वे उसका जवाब भी देंगे. पारा शिक्षक अपने आंदोलन के अगले चरण की शुरुआत 16 सितंबर से सीएम रघुवर दास के जमशेदपुर स्थित आवास से करेंगे.

मामले में शिक्षा विभाग का कहना है कि पारा शिक्षकों की अधिकतर मांगें मान ली गई है. फिर भी पारा शिक्षक आंदोलन के मूड में हैं. इसमें कुछ नहीं किया जा सकता है. पीएम मोदी के आगमन के दौरान यदि विधि व्यवस्था में किसी तरह की परेशानी होगी तो शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इस लिए पारा शिक्षक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शांतिपूर्ण तरीके से शामिल हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details