रांचीःजिले के बेड़ो और लापुंग प्रखंड के सीमा स्थित लतरातु डैम के पार्क में लापुंग सामुदायिक पारा शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित बैठक में आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया है. पारा शिक्षक संघ 17 जनवरी को मांडर विधायक बंधु तिर्की समेत अन्य सभी विधायकों के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें-बालू माफिया ने दो पुलिसकर्मियों को पीटा, सरकारी वाहन को किया क्षतिग्रस्त
लापुंग सामुदायिक पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष लाल दिलीप कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 2021 में पारा शिक्षक 14 जनवरी को दही-चूड़ा खाने के बाद 17 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे. पारा शिक्षकों की रणनीति बैठक सह वनभोज कार्यक्रम के दौरान बैठक का संचालन पारा शिक्षक अरुण कुमार साहू ने किया.
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश एकीकृत पारा शिक्षक संघ और कोर कमेटी के सदस्य ऋषिकेश पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पारा शिक्षकों के साथ किये वादे को भूल गये हैं. हेमंत सोरेन ने सरकार बनने के पूर्व में कहा था कि सरकार बनते ही तीन महीने के अंदर पारा शिक्षकों का स्थायीकरण कर दिया जाएगा और वेतनमान भी लागू कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि संघ मुख्यमंत्री को उनका वादा भूलने नहीं देगा और चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा.
बैठक को मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मोहम्मद शकील, प्रदेश सदस्य मीना कुमारी, लापुंग भुवंजय साहू, संजय कुमार महतो, लाल, हेमचंद्र साय, बैजनाथ मुंडा, बेड़ो प्रखंड अध्यक्ष मो. वसीम, कुमोद वर्मा, इटकी प्रखंड अध्यक्ष मसूद आलम, मांडर प्रखंड, ओरमांझी प्रखंड के पदाधिकारियों के अलावा संघ के कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मीनाथ बड़ाईक, जवमनी होरो, बसंती बागे, संध्या टोपनो, अविराम उरांव, साईनाथ साहू, बबीता कंडुलना, महावीर मुंडा, बिरसा उरांव, सुधीर उरांव, सुमरीत कुमारी, संजीव खलखो समेत कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.