रांचीः राज्यभर के पारा शिक्षक एक बार फिर रांची के मोरहाबादी मैदान में जुटे है. संशोधित नियमावली बनाने की मांग को लेकर पारा शिक्षक लगातार आंदोलित हैं. हालांकि विभाग द्वारा देर शाम नियमावली संबंधित मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित की जानी है.
पारा शिक्षकों का कहना है कि बैठक में अगर पारा शिक्षकों के पक्ष में परिणाम आता है तो पारा शिक्षक राज्य सरकार और शिक्षा विभाग को धन्यवाद देते हुए अपने-अपने जिले चले जाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ नियमावली आती है तो एक बार फिर आंदोलन की शुरुआत करने से भी नहीं चूकेंगे.
पारा शिक्षकों ने दी चेतावनी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान भी पारा शिक्षकों ने राज्य सरकार को चेतावनी दी थी कि प्रधानमंत्री के सभा के दौरान पारा शिक्षक पहुंचेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाएंगे. हालांकि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर उन्हें आश्वस्त किया था कि 25 सितंबर तक शिक्षा विभाग के साथ एक बैठक का आयोजन कर उनके पक्ष में नियमावली बनाकर उनके लिए सौंपी जाएगी और यह पारा शिक्षकों के लिए अंतिम निर्णय होगा.