झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पारा शिक्षकों को मिलेगा दुर्गा पूजा का तोहफा! शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद मिला आश्वासन - Education Minister Jagarnath Mahto

झारखंड के पारा शिक्षकों को दुर्गा पूजा में तोहफा मिलने वाला है. पारा शिक्षकों ने रांची में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने बताया कि मंत्री की ओर से आश्वासन मिला है.

para-teachers-met-education-minister-jagarnath-mahto-in-ranchi
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

By

Published : Oct 5, 2021, 4:05 PM IST

रांचीः राज्य के पारा शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मंगलवार को मुलाकात की है. इस दौरान बिहार मॉडल पर आधारित नियमावली अब तक पारा शिक्षकों को नहीं मिला है. इस संबंध में शिक्षा मंत्री को अवगत कराया गया. इसको लेकर शिक्षा मंत्री ने पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया है.

इसे भी पढ़ें- बिहार की तर्ज पर बनने वाली झारखंड पारा शिक्षक नियमावली का प्रारूप तैयार, शीघ्र होगी घोषणा

पारा शिक्षकों के साथ एक महीना पहले शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी. जिसमें कहा गया था कि झारखंड के पारा शिक्षकों को बिहार मॉडल पर आधारित नियमावली तैयार कर उन्हें स्थायी और नियोजित किया जाएगा. उस दौरान यह भी कहा गया था कि इससे जुड़े प्रारूप जल्द ही पारा शिक्षकों को भी सौंपा जाएगा. लेकिन अब तक इस संबंध में पारा शिक्षकों को कोई अपडेट नहीं दिया गया है.

पारा शिक्षकों के लिए बनायी गई कमिटी ने किस आधार पर प्रारूप तैयार किया है, उसके संबंध में भी पारा शिक्षकों को जानकारी नहीं है. मामले को लेकर पारा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मंगलवार को उनके आवास पर मुलाकात की. पारा शिक्षकों ने इस संबंध में पूरे मामले से उनको अवगत भी कराया है. शिक्षा मंत्री ने पारा शिक्षकों को जानकारी देते हुए कहा कि कुछ बिंदुओं पर निष्कर्ष नहीं निकला है, इसको लेकर विभागीय सचिव और पदाधिकारियों से विचार विमर्श चल रहा है. जिसमें जल्द ही बिहार मॉडल पर आधारित नियमावली को तैयार कर लिया जाएगा और इस संबंध में राज्य के पारा शिक्षकों को भी जानकारी दी जाएगी.


पारा शिक्षकों को मिलेगा दुर्गा पूजा का तोहफा!
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस दौरान पारा शिक्षकों को दुर्गा पूजा से पहले तैयार नियमावली की जानकारी देंगे. उन्हें दुर्गा पूजा का तोहफा देने का आश्वासन भी शिक्षा मंत्री की ओर से दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details