रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से पारा शिक्षकों का मानदेय जारी किया गया है. राज्य के 59,583 पारा शिक्षकों को जून और जुलाई का बकाया मानदेय जारी किया गया है. अगस्त महीने का मानदेय जल्द ही जारी किया जाएगा. इसे लेकर शिक्षा पदाधिकारियों से डिटेल मांगा गया है.
पारा शिक्षकों ने मानदेय भुगतान करने को लेकर राज्य सरकार से आग्रह किया था. पारा शिक्षकों का कहना था कि कोरोना महामारी के कारण पारा शिक्षकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसके बावजूद पारा शिक्षक लगातार सेवा दे रहे थे. विभिन्न काम में भी पारा शिक्षकों को लगाया गया था और उनका मानदेय भी नहीं मिल रहा था. हालांकि, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राज्य के 59,583 पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय जारी कर दिया गया है. 2 महीने के मानदेय मद में 150 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. अगस्त महीने का मानदेय भी जल्द दिया जाएगा.