झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पारा शिक्षक संघ ने जेएसइआरटी के निदेशक से की मुलाकात, नियमावली को लेकर हुई चर्चा - रांची समाचार

रांची में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य परियोजना परिषद (JSERT) की निदेशक से मुलाकात की. इस दौरान नई नियमावली को लेकर चर्चा की गई. साथ ही टेट की समस्या को लेकर भी चर्चा हुई. जिसके बाद निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया.

para teachers association met director of state project council
पारा शिक्षक संघ ने जेएसइआरटी के निदेशक से की मुलाकात

By

Published : Dec 24, 2021, 1:04 PM IST

रांची:एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य परियोजना परिषद (JSERT) की निदेशक किरण कुमारी पासी से मुलाकात की है. इस दौरान मोर्चा के सदस्यों ने शिक्षा विभाग के साथ हुए वार्ता का प्रोसिडिंग उपलब्ध कराने की मांग की. इसके अलावा भी अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.


इसे भी पढे़ं: शिक्षा सचिव और वित्त रहित शिक्षकों की वार्ता, हर साल 10 से 15 फीसदी बढ़ेगी अनुदान राशि



झारखंड सरकार और एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बीच नियमावली समेत विभिन्न मांगों को लेकर सहमति बनी है. 14 दिसंबर को शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ भी इन शिक्षकों की बैठक हुई थी. जिसमें कई फैसले लिए गए थे. अब राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमार पासी ने 14 दिसंबर को हुए वार्ता का प्रोसिडिंग मोर्चा के शिष्टमंडल को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके आलावा उन्होंने टेट की समस्या को एक सप्ताह में दूर करने का आश्वासन दिया है. पारा शिक्षक अपने-अपने प्रोफाइल को ईविवि (ई विद्या वाहिनी) पर अपडेट करें. इसे लेकर एक निर्देश जारी किया गया है.



नियमावली को जल्द धरातल पर उतारा जाएगा

नियमावली के तहत D.El.Ed कर रहे जो पारा शिक्षक शर्तें पूरी नहीं कर रहे हैं उनका अंतिम परिणाम एनसी में अंकित नहीं हो पा रहा है. वैसे पारा शिक्षकों के लिए एनआईओएस का पोर्टल खोलकर अंतिम परिणाम का रास्ता निकालने का निर्देश दिया गया है. बैठक के दौरान राज्य परियोजना निदेशक ने कहा कि पारा शिक्षकों की नियमावली को कैबिनेट से पारित करने का निर्देश दे दिया गया है. 27 से 28 दिसंबर के लिए पूरे प्रस्ताव को सुरक्षित रखा गया है. जल्द ही नियमावली को धरातल पर उतारा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details