झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दूध बेचनेवाले के बेटे ने किया कमाल, रांची के पंकज का अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन - अंडर-19 क्रिकेट टीम

रांची कांके के अरसंडे के रहनेवाले पंकज यादव का चयन भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है. अब पंकज भी पूरी जोर शोर से तैयारी में लगा है. फिर से पूरे झारखंड का डंका देश में बजने के लिए तैयार हो रहा है.

पंकज यादव (फाइल)

By

Published : Jul 30, 2019, 9:10 PM IST

रांची के कांके प्रखंड के अरसंडे शिव मंदिर गली के रहने वाले चंद्रदेव यादव के बेटे पंकज यादव का चयन भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में किया गया है. चंद्रदेव यादव पेशे से दूध विक्रेता हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता चंदन भट्टाचार्य ने पंकज यादव के माता पिता से खास बातचीत की है.

पंकज यादव को जानें

श्रीलंका में सितंबर से मुकाबला
श्रीलंका में तीन सितंबर से शुरू होने वाले यूथ एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा सोमवार को की गई. पंकज यादव का चयन दूसरी बार टीम में हुआ है. पंकज पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम में थे. हालांकि तब एक भी मैच में उनको खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. पंकज इन दिनों बेंगलुरु में कोचिंग ले रहे हैं. पंकज जिला क्रिकेट लीग में भी यूथ ब्लास्टर टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं.

ये भी पढ़ें-प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, चढ़ा पुलिस के हत्थे

कांके का रहने वाला है पंकज
पंकज रांची के कांके प्रखंड के अरसंडे शिव मंदिर गली में रहते हैं और उनका पूरा परिवार भी यहीं रहता है. वहीं पंकज की मां मंजू देवी ने बताया कि एक बार रांची के जेएससीए स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच चल रहा था. उस दौरान टिकट नहीं मिलने के कारण वह काफी उदास हो गईं थी. लेकिन पंकज ने उस दौरान उन्हें कहा था कि आप चिंता मत करें आने वाले दिनों में आपके घर टिकट पहुंचाने लोग आएंगे और आज वह सपना पंकज पूरा करने जा रहा है. पंकज की सफलता से परिवार के लोग खुश हैं. अब पंकज भी पूरी जोर शोर से तैयारी में लगा है. फिर से पूरे झारखंड का डंका देश में बजने के लिए तैयार हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details