रांची: पंचायती राज निदेशक राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में पंचायती राज से संचालित विकास योजनाओं की गुरुवार को समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान निदेशक को 14 वीं एवं 15 वीं वित्त आयोग की राशि से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई. समीक्षा के दौरान निदेशक ने जिलावार संचालित योजनाओं की जानकारी ली और अपूर्ण योजनाओं को तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- मनरेगा मजदूरों की कार्य क्षमता बढ़ाने पर जोर, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने की समीक्षा
पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्णय
पंचायती राज निदेशक राजेश्वरी बी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 2 अक्टूबर से पहले वे जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर लें ताकि 2 अक्टूबर 2021 से जनवरी 2022 तक तक चलने वाले अभियान पीपल्स प्लान कैंपेन के तहत ई- ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जा सके.
पंचायती राज व्यवस्था लोकतंत्र का अभिनव प्रयोग