झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री आलमगीर आलम से पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की गुहार, कहा- जल्द नौकरी दो सरकार - Minister Alam Gir Alam in hazaribag

हजारीबाग में पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात कर मेरिट लिस्ट जारी करने की गुहार लगाई है. अभ्यर्थियों के गुहार पर मंत्री ने बहुत जल्द समस्या का समाधान निकालने का भरोसा दिया है.

By

Published : Feb 3, 2022, 2:23 PM IST

हजारीबाग: झारखंड में जहां एक और भाषा विवाद को लेकर कोहराम मचा हुआ है तो दूसरी ओर पंचायत सचिव अभ्यर्थी नियुक्ति को लेकर आंदोलनरत हैं. हजारीबाग में भी पंचायत सचिव के सफल अभ्यर्थियों ने झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात कर जल्द से जल्द मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर गुहार लगाई है. मंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द कोई कदम उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा, नियुक्ति की मांग को लेकर कांग्रेस प्रभारी के सामने किया प्रदर्शन

विधायक अंबा प्रसाद ने भी की थी मुलाकात:कुछ दिन पहले भी बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने भी झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम रामेश्वर उरांव और बादल पत्रलेख से मुलाकात कर छात्रों के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि जल्द से जल्द मेरिट लिस्ट निकाला जाए और इस समस्या का समाधान किया जाए. हजारीबाग पहुंचे मंत्री आलमगीर आलम से छात्रों ने कहा कि हम लोगों ने बड़ी मेहनत से परीक्षा दिया और सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद हम लोग सफल भी हुए हैं. अगर कहीं गड़बड़ी है तो वह सरकार के स्तर से है ऐसे में हम छात्रों का क्या दोष है. इस कारण जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए ताकि हम लोग अपने परिवार का भरण पोषण कर पाए. बता दें कि ईटीवी भारत की टीम ने जब मंत्री से बात किया तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को देखा जा रहा है बहुत जल्द ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

देखें वीडियो
क्या है पूरा मामला:झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के रहते 2017 में इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता (पंचायत सचिव व लिपिक) परीक्षा का विज्ञापन निकाला गया था. जिसमें कर्मचारी चयन आयोग ने पंचायत सचिव, निम्नवर्गीय लिपिक व आशुलिपिक के 3088 पदों पर नियमित बहाली की प्रक्रिया शुरू कि थी. आवेदन के बाद लिखित परीक्षा 21 जनवरी, 28 जनवरी व 4 फरवरी 2018 को हुई थी. लिखित परीक्षा का परिणाम 23 फरवरी 2019 को जारी किया गया था. 1 जुलाई से 8 जुलाई 2019 तक लगभग 7457 अभ्यर्थियों की कौशल जांच किया गया. कौशल जांच के बाद शॉर्टलिस्टेड किए गए 4948 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 27 से 31 अगस्त तक किया गया. तीन सितंबर से सात सितंबर 2019 तक किया गया. इसके बाद आयोग द्वारा अंतिम मेधा सूची तैयार करने का काम शुरू हुआ. लेकिन किन्हीं कारणों से अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details