झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: अंतिम मेधा सूची को लेकर पंचायत सचिव अभ्यर्थी कर रहे हैं JSSC कार्यालय का घेराव - रांची में जेएसएससी कार्यालय का घेराव

जेएसएससी कार्यालय के बाहर पंचायत सचिव अभ्यर्थी गुरुवार से आंदोलन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि अंतिम मेधा सूची जारी की जाए.

Panchayat Secretary candidate protest in JSSC office
जेएसएससी कार्यालय

By

Published : Sep 25, 2020, 10:03 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 7:25 PM IST

रांची: अंतिम मेधा सूची जारी करने की मांग को लेकर पंचायत सचिव अभ्यर्थी लगातार आंदोलित हैं. एक बार फिर अपनी इसी मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में जेएसएससी कार्यालय के बाहर अंतिम मेधा सूची जारी करने की मांग को लेकर पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया.

इस मौके पर इन अभ्यर्थियों का कहना है कि नियोजन नीति पर झारखंड हाई कोर्ट के फैसले आने के बाद पंचायत सचिव अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी आयोग में अंतिम मेधा सूची जारी हो इसे लेकर आंदोलन को तेज किया जाएगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से कहा गया है कि सरकार कार्मिक प्रशासनिक विभाग की ओर से पत्र जारी होने पर ही रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा, लेकिन इस मामले को लेकर जेएसएससी प्रबंधन गंभीर नहीं है. इसलिए अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं:शिक्षकों को पढ़ाने के लिए भेजे गांव, रोस्टर पर स्कूल खोलने से बेहतर होगा ये उपाय: शिक्षा मंत्री

पंचायत सचिव अभ्यर्थी रमेश लाल, निहाल शर्मा, अनुज गुप्ता ने कहा कि पिछले साल से लेकर अब तक सरकार बेवजह अभ्यर्थियों को गुमराह कर रही है. पंचायत सचिव का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाने के बाद भी अंतिम मेधा सूची प्रकाशित नहीं हो पाई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग बार-बार सोनी कुमारी नियोजन नीति का हवाला देती है, जबकि झारखंड हाई कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सोनी कुमारी का मामला पंचायत सचिव के मामला से कोई संबंध नहीं रखता है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details