झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती पर जुटे कांग्रेस नेता, दी गई श्रद्धांजलि - Sardar Vallabhbhai Patel's birth anniversary

रांची के कांग्रेस भवन में स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कांग्रेसी नेता एकजुट हुए. इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और कहा कि ऐसे लोग देश में कम ही जन्म लेते हैं.

दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 31, 2019, 2:51 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को कांग्रेस भवन में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, सांसद धीरज साहू समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया.

देखें पूरी खबर


इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जो देश के लिए काम किए थे उसे याद करते हुए कहा कि उन्होंने जो काम किए है लोग हमेशा याद रखेंगे. वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बंटवारे की मानसिकता रही है. वह नेताओं को ऊंचा और नीचा दिखाना चाहते है लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल दोनों के देश के लिए किए गए कार्य को नहीं भुलाया जा सकता है. बीजेपी चाहे कुछ भी कर ले इतिहास नहीं बदल सकता है.

ये भी देखें- 370 ने J-K को अलगाववाद और आतंकवाद के सिवा कुछ नहीं दिया : PM मोदी


वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि ऐसे लोग देश में कम ही जन्म लेते हैं. उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details